“मां” जब भी यह शब्द कानों में पड़ती है,मन में प्यार करती हुई, दुलार करती हुई, कभी डांटती हुई, जो दुनिया का सबसे ज्यादा स्नेह देती हैं,उस स्त्री की धुंधली सी तस्वीर झलकती है। मां सबके लिए खास है। मां जन्म देती है, पालन करती है, हमें बोलना सिखाती है। हम पर सबसे ज्यादा अधिकार मां का होता है, फिर भी वह सबसे पहले “पापा” बोलना सिखाती है।मातृ दिवस के अवसर पर GenEx International School की तरफ से विद्यालय परिवार की सभी माताओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं।